Desh Bhakti Shayari | देशभक्ति शायरी

Every citizen loves his country. We are presenting the best collection of desh bhakti shayari in hindi and english font. Just go through this article about patriotism, you will read numerous hearts touching patriotic poetry like watan shayari, deshprem shayari, deshbhakti status with image, tiranga shayari, latest pratiotic sms in hindi.

You can share these beautiful patriotic shayari with friends as best wishes on national festival Independence Day and Republic Day.

Advertisement

भारत कैसे चमकता है

एक नूर सा आज मेरे देश पे बरसता है,
जिसे देख आसमां भी तरसता है,
सूरज भी इस बात से हैरां है कि आज,
भारत मेरे जैसा कैसे चमकता है।

Ek Noor Sa Aaj Mere Desh Pe Barasta Hai,
Jise Dekh Kar Aasmaan Bhi Tarasta Hai,
Sooraj Bhi Iss Baat Se Hairaan Hai Ki Aaj,
Bharat Mere Jaisa Kaise Chamakta Hai.

Advertisement

धरती हिन्दुस्तान की हो

जब आँख खुले तो धरती हिन्दुस्तान की हो,
जब आँख बंद हो तो यादेँ हिन्दुस्तान की हो,
हम मर भी जाए तो कोई गम नहीं लेकिन,
मरते वक्त मिट्टी हिन्दुस्तान की हो।

करीब मुल्क के आओ तो कोई बात बने,
बुझी मशाल को जलाओ तो कोई बात बने,
सूख गया है जो लहू शहीदों का,
उसमें अपना लहू मिलाओ तो कोई बात बने।

सुन्दर है जग में सबसे, नाम भी सबसे न्यारा है
वो देश हमारा है, वो देश हमारा है,
जहाँ जाति भाषा से बढ़कर देशप्रेम की धारा है,
वो देश हमारा है, वो देश हमारा है।

Advertisement

आजादी की कभी शाम

आजादी की कभी शाम न होने देंगे,
शहीदों की कुरबानी बदनाम न होने देंगे,
बची है जो एक बूँद भी लहू की तब तक,
भारत माँ का आँचल नीलम न होने देंगे।

Aazaadi Ki Kabhi Shaam Nahi Hone Denge,
Shaheedon Ki Kurbaani Badnaam Nahi Hone Denge,
Bachi Hai Jo Ek Boond Bhi Lahoo Ki Tab Tak,
Bharat Maa Ka Aanchal Neelaaam Nahi Hone Denge.

Advertisement

वतन शायरी, लहू वतन के शहीदों का

लहू वतन के शहीदों का रंग लाया है,
उछल रहा है ज़माने में नाम-ए-आज़ादी।

शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले,
वतन पे मिटने वालों का बाकी यही निशां होगा।

नाक़ूस से ग़रज़ है न मतलब अज़ां से है,
मुझ को अगर है इश्क़ तो हिन्दोस्तां से है।

दिल से निकलेगी न मर कर भी वतन की उल्फ़त,
मेरी मिट्टी से भी ख़ुशबू-ए-वफ़ा आएगी।

वतन के जां-निसार हैं वतन के काम आएंगे,
हम इस ज़मीं को एक रोज़ आसमां बनाएंगे।

जिंदगी जब तुझको समझा, मौत फिर क्या चीज है,
ऐ वतन तू हीं बता, तुझसे बड़ी क्या चीज है।

Advertisement

देश भक्ति शायरी, शहीदों की बदौलत

अगर माटी के पुतले देह में ईमान जिन्दा है,
तभी इस देश की समृद्धि का अरमान जिन्दा हैं,
ना भाषण से है उम्मीदें ना वादों पर भरोसा हैं,
शहीदों की बदौलत मेरा हिन्दुस्तान जिन्दा है।

जिसे सींचा लहू से हो वो यूँ ही खो नहीं सकती,
सियासत चाह कर विष बीज हरगिज बो नहीं सकती,
वतन के नाम पर जीना वतन के नाम मर जाना,
शहादत से बड़ी कोई इबादत हो नहीं सकती।

है नमन उनको कि जो यशकाय को अमरत्व देकर,
इस जगत में शौर्य की जीवित कहानी हो गये हैं,
है नमन उनको जिनके सामने बौना हिमालय,
जो धरा पर गिर पड़े पर आसमानी हो गये हैं।

‹ Prev 1 2