धरती हिन्दुस्तान की हो

Advertisement

जब आँख खुले तो धरती हिन्दुस्तान की हो,
जब आँख बंद हो तो यादेँ हिन्दुस्तान की हो,
हम मर भी जाए तो कोई गम नहीं लेकिन,
मरते वक्त मिट्टी हिन्दुस्तान की हो।

करीब मुल्क के आओ तो कोई बात बने,
बुझी मशाल को जलाओ तो कोई बात बने,
सूख गया है जो लहू शहीदों का,
उसमें अपना लहू मिलाओ तो कोई बात बने।

Advertisement

सुन्दर है जग में सबसे, नाम भी सबसे न्यारा है
वो देश हमारा है, वो देश हमारा है,
जहाँ जाति भाषा से बढ़कर देशप्रेम की धारा है,
वो देश हमारा है, वो देश हमारा है।

Advertisement

शायरी आजादी की शाम न होने देंगे

देशभक्ति शायरी, भारत कैसे चमकता है

Advertisement

You may also like